Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयुष चिकित्सा पद्धतियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में 23 मई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में संचालित आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा सेवाओं की प्रगति, गुणवत्ता और विस्तार पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए, जिससे जिले के नागरिकों को पारंपरिक चिकित्सा सेवाएं प्रभावी ढंग से मिल सकें।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के भवन निर्माण की समीक्षा की गई, साथ ही OPD की प्रतिदिन की स्थिति की रिपोर्ट ली गई।
‘आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम और विभिन्न चिकित्सा शिविरों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. सबीना नाज अंसारी ने बताया कि जनपद में 18 होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित हैं, जिनमें 11 चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सकों के अटैचमेंट व पदस्थापन हेतु जिला स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाए।
सैम-मैम श्रेणी के कुपोषित बच्चों के लिए विशेष औषधियों और चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

बैठक में ‘आयुष्मान आरोग्य केंद्रों’ की स्थिति की भी गहन समीक्षा की गई, जहां टाइफाइड, मधुमेह, मलेरिया जैसी जांचों के साथ आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से सीधे संवाद कर उनकी दैनिक सेवाओं की जानकारी ली।

जनहित में दीवारों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित करने और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।

जनपद शाहजहांपुर, जहाँ "सच की आवाज़" यूट्यूब चैनल की एंकर मुस्कान मिर्ज़ा सामाजिक जागरूकता को नई ऊँचाई दे रही हैं, ऐसे आयोजनों की सूचनाएं न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बल देती हैं, बल्कि जनता को जागरूक और सशक्त भी बनाती हैं।

Post a Comment

0 Comments