ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- रिजर्व पुलिस लाइन में हुई साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
- जवानों को कराया गया शारीरिक व्यायाम और ड्रिल
- 112 वाहनों की स्थिति का लिया जायजा, उपकरणों के रखरखाव के दिए निर्देश
- साफ-सफाई, फॉगिंग और डेंगू रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी
शाहजहांपुर, 16 मई 2025 – जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों की फिटनेस पर विशेष जोर देते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ करवाई।
परेड में शामिल जवानों को अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रिल कराई गई। इसके साथ ही पीआरवी 112 वाहनों की जांच कर उनके उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया गया तथा बेहतर रखरखाव हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, साइबर थाना, और श्वान दस्ते का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, डेंगू से बचाव हेतु समय-समय पर फॉगिंग, एंटी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। शुक्रवार परेड के माध्यम से पुलिस बल के अनुशासन, फिटनेस और संसाधनों की स्थिति का समुचित मूल्यांकन किया गया।
0 Comments