Breaking News

प्रमुख सचिव (कृषि) रविन्द्र का शाहजहांपुर में जनपद भ्रमण, मृदा नमूना संग्रहण एवं सोलर पम्प निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव शाहजहांपुर 

शाहजहांपुर/दिनांक 05.05.2025 - प्रमुख सचिव (कृषि) श्री रविन्द्र, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद भ्रमण किया गया और योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान, मा० मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मृदा नमूना एकत्रीकरण के विशेष अभियान दिवस पर विकासखण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत रहीमपुर में कृषक श्री मदन पाल के खेत से मृदा नमूना संग्रहण कराया गया।

मृदा नमूना संग्रहण के समय जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर, संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मण्डल बरेली, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण बरेली मण्डल बरेली, उप कृषि निदेशक शाहजहांपुर, जिला कृषि अधिकारी शाहजहांपुर, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और कृषकगण उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव महोदय ने कृषकों को मृदा नमूना लेने की सही प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया।

श्री मदन पाल से खेत में बोई गई फसल, उसका उत्पादन एवं उपयोग किए गए निवेशों के बारे में जानकारी ली गई। प्रमुख सचिव महोदय ने समस्त कृषकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने खेत के मृदा विश्लेषण कराएं, जिससे मृदा में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी मिल सके और उन पोषक तत्वों को पूरा करके फसल उत्पादन में वृद्धि की जा सके।

इसके बाद, विकासखण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत ऐठा हुसैनपुर में कृषक श्री धर्मेन्द्र कुमार के खेत पर स्थापित 10 एच०पी० के सोलर पम्प का निरीक्षण किया गया। कृषक से योजनान्तर्गत प्राप्त अनुदान एवं सोलर पम्प के प्रयोग से कृषि क्षेत्र में हुए बदलावों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। प्रमुख सचिव महोदय ने उपस्थित कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा के उत्तम स्रोत सोलर पम्प का अपनी कृषि में अधिक से अधिक प्रयोग करने और सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी।

अंत में, प्रमुख सचिव महोदय ने कृषकों को और अधिक जानकारी के लिए योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

0 Comments