स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
👉 1 किलो 88 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन आरोपी धराए
👉 मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन सहित तस्करी में प्रयुक्त सामग्री बरामद
👉 हाण्डा ब्रिज के पास सर्विस रोड से मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
👉 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज, न्यायालय में पेश किए गए आरोपी
शाहजहाँपुर। जिले की रोजा थाना पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अफीम, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की अगुवाई में बनी पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। दिनांक 15 जून 2025 को सुबह 9:30 बजे हाण्डा ब्रिज के पास सर्विस रोड (सीतापुर की ओर) से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम:
बरामदगी का विवरण:
पुलिस ने मोटरसाइकिल को मोटरयान अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 348/2025, धारा 8/18 NDPS ACT, थाना रोजा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अफीम की खेती करने वालों के यहां मजदूरी के बहाने जाते थे और वहीं से चोरी-छिपे थोड़ी-थोड़ी अफीम एकत्र कर लेते थे। जब पर्याप्त मात्रा में अफीम इकट्ठा हो जाती थी तो ग्राहक मिलने पर बेच देते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
रोजा पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। आगे की कार्रवाई में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
0 Comments