स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 112 आपात सेवा व मुखबिर की सूचना के आधार पर 9.208 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व डण्ठल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ₹13,220 नकद भी बरामद किए गए।
यह कार्रवाई दिनांक 10 जून 2025 को रात्रि करीब 8:55 बजे न्यू हरियाणा खालसा ढाबा, ग्राम बंथरा के पास की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शैलेन्द्र कुमार पुत्र राजवीर, निवासी राजपुर गुमटानी, थाना कांट के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह डोडा चूरा व डण्ठल को हाईवे पर ढाबों पर रुकने वाले ट्रक चालकों व अनजान लोगों को बेचता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने पहले भी कुछ माल बेचकर पैसे कमाए हैं, जो उसके पास से बरामद हुए।
इस संबंध में थाना तिलहर पर मु०अ०सं० 273/25 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने में लगातार सफलता मिल रही है।
शाहजहांपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
0 Comments