स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
- थाना तिलहर पुलिस ने सरयू पुलिया से वांछित अपराधी मो. मुरादी को किया गिरफ्तार
- आरोपी के खिलाफ शाहजहांपुर और बरेली के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज
- न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में की गई कार्रवाई
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के क्रम में पुलिस टीम ने वारंटी मो. मुरादी पुत्र मियां जान निवासी भूरेखा गौटिया नई बस्ती, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली को बुधवार सुबह 10:30 बजे सरयू पुलिया, तिलहर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध शाहजहांपुर व बरेली जिलों में चोरी, अवैध हथियार रखने और नकली दस्तावेजों का प्रयोग करने जैसे संगीन अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, तिलहर द्वारा केस संख्या 622/22 से संबंधित गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे समय से पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
मो. मुरादी के खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:
पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना तिलहर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
0 Comments