ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश | लखनऊ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पशु क्रूरता का गंभीर मामला सामने आया है। मोहान रोड स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे के ज़ीरो पॉइंट के पास एक रिटायर्ड फौजी द्वारा बेज़ुबान कुत्ते पर डबल बैरल बंदूक से गोली चला दी गई। गोली जान से मारने की मंशा से चलाई गई, जिससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही Aasra The Helping Hands Trust, Lucknow की टीम मौके पर पहुंची और घायल श्वान का रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार कुत्ते की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को ज़ब्त कर लिया है और आरोपी रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में थाना पारा, लखनऊ में आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
ट्रस्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई, हथियार का लाइसेंस निरस्त करने तथा घटना स्थल की CCTV फुटेज सुरक्षित कर जांच कराने की मांग की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ
0 Comments