ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने गुरुवार को पशु चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई दो बकरी, एक बकरा, हजारों रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
घटना मंगलवार की रात की है जब शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेड़हाथा निवासी शिवऔतार पुत्र हरिपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात चोर कार से उनके घर के बाहर बंधी तीन बकरियां और एक बकरा चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी भी की गई।
पुलिस की सक्रियता रंग लाई और चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार—
पुलिस ने इनके पास से दो बकरियां, एक बकरा, नगदी धनराशि तथा एक कार बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
इस सफल कार्यवाही से क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments