स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो वायरल करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को अपराधों की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
- वायरल वीडियो मामले में युवती संध्या देवी उर्फ स्वीटी गुप्ता गिरफ्तार
प्रकरण मु0अ0सं0 340/25 धारा 302, 352 बीएनएस व 3(1)(U) एससी/एसटी एक्ट से संबंधित है, जिसमें 24 वर्षीय संध्या देवी उर्फ स्वीटी गुप्ता पर आरोप है कि उसने 31 मई 2025 को अपनी इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी से एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को लेकर अपमानजनक एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।
- पुलिस ने मोबाइल बरामद कर की गिरफ्तारी
पीड़ित अमित कुमार आजाद निवासी मोहल्ला लोधीपुर की तहरीर पर उक्त मामला दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी। विवेचना में आरोपी की भूमिका स्पष्ट पाई गई, जिसके चलते आज 05 जून 2025 को दोपहर 2:05 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा बाडूजई प्रथम के पास से संध्या देवी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
- आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा
गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत विधिक कार्यवाही कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर की गई यह कार्यवाही समाज में सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक मजबूत संदेश मानी जा रही है।
0 Comments