स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 22 जुलाई।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला ओ०टी०डी० सेल की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में जनपद स्तर पर प्रगति की समीक्षा करना था। इसमें कृषि, टिंबर, परिवहन, संचार, उद्योग, मत्स्य, वन और वाणिज्य आदि विभागों के आंकड़ों का गहन परीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से जुड़े इंडिकेटर्स के अद्यतन और सटीक आंकड़े प्रस्तुत करें, ताकि जीडीपी में जनपद की भूमिका प्रभावशाली ढंग से स्थापित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय उद्यमियों से सुझाव आमंत्रित किए जाएं, जिससे आर्थिक योजनाओं में जमीनी सहभागिता सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य की अर्थव्यवस्था को 2027-28 तक ₹78.83 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके तहत क्रमशः:
जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक क्षेत्र में वर्ष 2024-25 के दौरान:
द्वितीयक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है:
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय उद्यमी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी को इस दिशा में जिम्मेदारी और सजगता के साथ कार्य करने की अपील की।
0 Comments