Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मौन्दा में गरजा बाबा का बुलडोजर, 29 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला हथौड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट: शशांक मिश्रा

लखनऊ। राजधानी के काकोरी क्षेत्र के मौन्दा और समदा गांवों में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।

एलडीए जोन-3 के अंतर्गत पड़ने वाली इन साइट्स पर बिना नक्शा पास कराए बेतरतीब तरीके से प्लॉट काटे जा रहे थे। प्राधिकरण के उपजिलाधिकारी बिपिन शिवहरे के नेतृत्व में यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

बिना मानचित्र पास कराए बेचे जा रहे थे प्लॉट

एसडीएम बिपिन शिवहरे ने जानकारी दी कि मौन्दा व समदा गांवों में गोल्डेन सिटी, मोहम्मद फिरोज, और परमेसुर की साइट्स पर प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा बिना किसी स्वीकृति के प्लॉट बेचे जा रहे थे। यह पूरी तरह अवैध है और प्राधिकरण लगातार इस तरह की कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रहा है

भारी फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई

एलडीए की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर 29 बीघा में फैली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी।

लोगों को दी चेतावनी

प्राधिकरण ने आमजन को आगाह किया है कि वे बिना स्वीकृत नक्शे की कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसा करना उनके पैसे और भविष्य दोनों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।


Post a Comment

0 Comments