Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक पेड़ माँ के नाम-अभियान के तहत -अटल सहजन वन- की स्थापना, 25,000 पौधों का वृहद वृक्षारोपण

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 18 जुलाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शाहजहांपुर जिले में एक ऐतिहासिक पहल की गई। विकास खंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत तुर्कीखेड़ा में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत “अटल सहजन वन” की स्थापना की गई, जहां एक साथ 25,000 सहजन के पौधों का वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने भूमिपूजन एवं फीता काटकर किया। इसके उपरांत जनसहभागिता से सहजन के पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।

विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ यह अभियान न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से बल्कि पोषण और आजीविका की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है। सहजन औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है, जिसकी सब्जी पोषक होती है और जनता में लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ‘एक जनपद-एक नदी’ योजना के अंतर्गत भैंसी नदी का पुनर्जीवन भी एक अहम उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की योजना से छह महीने पूर्व ही सहजन वन की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। साथ ही अपील की कि विद्यालय, पंचायत भवन, धार्मिक स्थल, सड़क व नदी किनारे भी वृक्षारोपण कराया जाए।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अटल सहजन वन की स्थापना में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों व समाजसेवियों की सराहना करते हुए कहा कि सहजन एकमात्र ऐसा पौधा है जो संपूर्ण औषधीय गुणों से युक्त होता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, पोषण संवर्धन एवं प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल हरित क्षेत्र के विस्तार में सहायक होगा, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह जनसहभागिता का सशक्त उदाहरण है, जो “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे सांस्कृतिक अभियानों से जुड़कर आयुर्वेद की परंपरा को भी आगे बढ़ाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जब इन पौधों से फल प्राप्त होंगे, तो उन्हें मध्यान्ह भोजन योजना में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे बच्चों को पोषण मिलेगा। उन्होंने स्वयं अटल सहजन वन का निरीक्षण करने की बात भी कही और ग्रामीणों से इसे संरक्षित रखने की अपील की।

उन्होंने बच्चों से पढ़ाई में ध्यान देने और ChatGPT जैसे प्लेटफ़ॉर्म से सहजन के लाभ जानने को भी कहा। साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे अपनी माँ के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण करें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, डीसी मनरेगा यशोवर्धन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, उद्यान निरीक्षक अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल, ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी, रोजगार सेवक, संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments