स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 22 जुलाई।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा 2023 को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से आयोजित की जाए।
जिले में 27 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में यह परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8:45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा।
जिलाधिकारी ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश:
- सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाएं।
- सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक कक्ष में सक्रिय रहें।
- बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन के माध्यम से परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाए।
- डबल लेयर फ्रिस्किंग व्यवस्था लागू की जाए।
- हर स्टाफ के पास पहचान पत्र अनिवार्य रूप से हो।
- केंद्रों पर साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, स्टैटिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी जिम्मेदारियों को सतर्कता से निभाएं। सभी केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचें। बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया सटीकता से की जाए और परीक्षार्थियों के लिए कोई असुविधा न हो।
परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी के माध्यम से लाइव निगरानी, एआई तकनीक, फेस रिकग्निशन, तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई है। यह सेल परीक्षा से जुड़ी फर्जी खबरों, पेपर लीक या किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर सतर्क निगरानी रखेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा समेत जिले के सभी परीक्षा दायित्व से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परीक्षा को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
0 Comments