स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 22 जुलाई।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व रोकथाम अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर चोर दीपू उर्फ प्रदीप पुत्र सीताराम (निवासी ग्राम गंगसरा, थाना पुवायाँ) को मुर्गा फार्म से हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से दो बैटरियां, एक स्प्रे मशीन और ₹1900 नगद बरामद किए गए हैं।
चोरी की घटना और गिरफ्तारी:
दिनांक 06 जून 2025 को ग्राम हसनापुर स्थित वादी जगदीप सिंह के मुर्गा फार्म से 300 वॉट सोलर पैनल, कैमरे का डीवीआर, दो बड़े बैटरे और एक स्प्रे पम्प चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में थाना पुवायाँ में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगसरा से सिरियाली फार्म जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति चोरी के सामान के साथ खड़ा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रात करीब 3:40 बजे आरोपी दीपू को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान:
- ₹1900 नगद
- दो बैटरी (150 AH, लूमिनियस कंपनी, नीले रंग की)
- एक स्प्रे मशीन (HYMATICE कंपनी, गेरुआ रंग)
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे:
अभियुक्त ने बताया कि चोरी उसने अपने साथी संतोष पुत्र पप्पू के साथ मिलकर की थी। डीवीआर को तोड़कर सिंधौली थाना क्षेत्र की नहर में फेंक दिया गया और सोलर पैनल संतोष के पास है। इसके अलावा, अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व में ग्राम बसखेडा खुर्द के पंचायत सचिवालय से इन्वर्टर और बैटरियां भी चुराई थीं, जिनसे उन्हें यह ₹1900 हिस्सा मिला था।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं:
- मु0अ0सं0 99/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0सं0 250/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0सं0 712/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0सं0 366/2025 व 444/2025 धारा 305/317(2) BNS
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक इमरान खान
- उप निरीक्षक करतार सिंह
- हेड कांस्टेबल 548 धीरज सिंह, थाना पुवायाँ
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सक्रिय कार्यवाही की सराहना की गई है, और शेष माल की बरामदगी तथा फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
0 Comments