स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 22 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल ने मंगलवार को धर्मांतरण, लव जिहाद और अश्लीलता फैलाने वाली गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी शाहजहांपुर को एक ज्ञापन सौंपा। विहिप ने जनपद में तेजी से बढ़ रही ऐसी घटनाओं को हिंदू समाज के अस्तित्व और संस्कृति के लिए गंभीर खतरा बताया और प्रशासन से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि मुस्लिम कट्टरपंथी सुनियोजित तरीके से नाम बदलकर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसा रहे हैं, जिससे लव जिहाद के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही, ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीब हिंदू समाज को चंगाई सभाओं के माध्यम से लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जो सामाजिक संतुलन के लिए खतरनाक है।
प्रमुख मांगे जो ज्ञापन में रखी गईं:
-
थाना कोतवाली में दर्ज मु.अ.सं. 313/2025 में शेष बचे अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी और संरक्षण दे रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए।
-
जिले में अवैध रूप से चल रही चंगाई सभाओं पर रोक लगाकर उनके आयोजकों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
-
शहर भर के रेस्टोरेंट्स, कैफे और स्पा सेंटर्स की जांच की जाए और जो भी मानकों के विपरीत पाए जाएं उन्हें तत्काल बंद किया जाए।
-
खिरनीबाग क्षेत्र में चल रहे कथित देह व्यापार के गिरोहों की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाए।
-
कुछ मीडिया की आड़ में सक्रिय अराजक तत्वों की भूमिका की जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए जो धर्मांतरण जैसी गतिविधियों में शामिल हैं।
विहिप नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर के कई प्रतिष्ठानों में अश्लीलता, नशा और नैतिक पतन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी भटक रही है। पिछले वर्ष शहर के एक रेस्टोरेंट में युवती की संदिग्ध मौत को भी इस समस्या से जोड़ते हुए जांच की पुनः मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अभिनव ओगर, महानगर सहमंत्री प्रदीप प्रजापति, बजरंग दल संयोजक विज्ञ मिश्रा, महानगर मंत्री धर्मेंद्र, हर्षित गुप्ता (सह संयोजक), अनुभव गुप्ता (प्रचार प्रमुख) व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो विहिप सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। साथ ही यह भी कहा गया कि संगठन हिंदू समाज की रक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए कोई भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा।
0 Comments