Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गर्भवती महिला की इलाज में लापरवाही से मौत, उर्मिला नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 18 जुलाई।
जनपद शाहजहांपुर के सिंधौली कस्बे में स्थित उर्मिला नर्सिंग होम पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है, जिससे एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मामले को लेकर मृतका के पति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

इलाज में लापरवाही, अंततः मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बरौरा निवासी पप्पू पुत्र राम औतार ने बताया कि उसकी पत्नी पार्वती, जो कि तीन माह की गर्भवती थी, को 7 जुलाई 2025 की रात करीब 12 बजे पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उर्मिला नर्सिंग होम जमुनिया मोड़ सिंधौली में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मौजूद डॉ. रिंकी वर्मा (निवासी ग्राम बारापुर, थाना सिंधौली) ने बताया कि गर्भस्थ शिशु की स्थिति ठीक नहीं है और उसकी सफाई करनी पड़ेगी।

ऑपरेशन के दौरान गंभीर चूक

प्रार्थी का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे पार्वती की आंत बाहर आ गई और उसे गंभीर संक्रमण हो गया। जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो अस्पताल प्रशासन ने उसे कहीं और ले जाने की सलाह दी। पप्पू ने पहले परविंदर अस्पताल और फिर ओमेगा अस्पताल बरेली में भर्ती कराया, लेकिन वहां 10 जुलाई को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई

न मुकदमा दर्ज, न कार्यवाही – पुलिस पर पक्षपात का आरोप

पीड़ित पप्पू ने बताया कि उसने थाना सिंधौली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए केवल खानापूर्ति कर मुकदमा दर्ज किया और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का कहना है कि अस्पताल संचालक मनीष सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह एवं उसके सहयोगी दबंग किस्म के लोग हैं जो राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। पुलिस भी उनके दबाव में कार्य कर रही है।

एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग

प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य थाने या उच्चस्तरीय अधिकारी से करवाई जाए, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।

यह मामला जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है और साथ ही पीड़ित परिवार की न्यायिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत को भी रेखांकित करता है।

Post a Comment

0 Comments