स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 18 जुलाई।
विकासखंड काट के अंतर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों का आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों की उपस्थिति और विद्यालय की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय गंगानगर से हुई, जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ स्मार्ट क्लास संचालन को सुदृढ़ करने हेतु सीएसआर फंड के अंतर्गत श्री कौशल मिश्रा द्वारा विद्यालय को इनवर्टर प्रदान किया गया। अधिकारी ने विद्यालय में बच्चों के उपयोग हेतु खरीदी गई सामग्री को शीघ्र उपयोग में लाए जाने हेतु स्टाफ को निर्देशित किया।
अनियमितता पर सख्त कार्रवाई
वेतन रोके जाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, फर्जीवाड़ा या संसाधनों के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
यह कार्रवाई जिले में शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
0 Comments