Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चाइनीज़ मांझे के खिलाफ शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्यापार मंडल ने किया पुलिस सम्मानित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने दो दिनों में बड़ी सफलता अर्जित की है। इस सराहनीय कार्य के उपलक्ष्य में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

दो दिवसीय कार्रवाई का ब्योरा:

🔹 14 जुलाई 2025:
थाना कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए
08 बंडल चाइनीज़ मांझा
03 बंडल प्लास्टिक मांझा बरामद किया।
👉 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

🔹 15 जुलाई 2025:
कोतवाली पुलिस की दूसरी कार्यवाही में भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई:
59 बंडल चाइनीज़ मांझा
55 बंडल MONO KTC ब्रांड चाइनीज़ मांझा
170 छोटी गुच्छियां चाइनीज़ मांझा
11 प्लास्टिक मांझे की छोटी गुच्छियां
14 प्लास्टिक मांझे की बड़ी गुच्छियां
31 पतंगें
👉 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों दिनों की कार्रवाई में कुल 07 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और 321 बंडल/गुच्छियां जब्त की गईं, जिसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

सम्मान समारोह बना जनसहयोग की मिसाल

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस की इस सक्रियता की खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि यह अभियान जनहित में एक आवश्यक कदम है, जिससे न केवल मानव जीवन, बल्कि पक्षियों की जान को भी सुरक्षा मिली है

उन्होंने कहा, "चाइनीज़ मांझा जानलेवा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था के साथ जनसुरक्षा भी प्राथमिकता है।"

शाहजहांपुर पुलिस का संदेश

जनपद पुलिस ने दोहराया कि अवैध, प्रतिबंधित और जानलेवा वस्तुओं के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। नागरिकों से अपील की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

📞 सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

शाहजहांपुर पुलिस — जनसुरक्षा में सदैव तत्पर।

Post a Comment

0 Comments