ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में शामिल रोशनी नाम की युवती और उसका दोस्त उदित जायसवाल अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
इस सनसनीखेज हत्या के पीछे की साजिश को लेकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। लेकिन डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि रोशनी और उदित किसी निजी रंजिश या आपसी विवाद के चलते बच्चे को टारगेट करके अपने साथ ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में जहां भय का माहौल था, अब कुछ राहत देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है।
0 Comments