Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान

हरदोई।
थाना सुरसा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

मामला 5 जून 2025 का है, जब थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने सुरसा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुबेर खां पुत्र खुर्शीद अहमद, निवासी ग्राम चुचैला कला थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा, उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था

पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 87 बीएनएस व 3(1)(द)/3(2)(v)/3(2)(va) एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया

मामले की गहन विवेचना के दौरान, आरोपित पर धारा 115(2), 135, 352 व 351(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। अंततः सोमवार को सुरसा पुलिस ने आरोपी जुबेर खां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है, साथ ही प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को विधिक व सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

0 Comments