ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान
हरदोई।
जिले की साइबर थाना पुलिस ने यूपीआई के ज़रिए एक व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सवायजपुर थाना क्षेत्र के गुटैइया निवासी सुनील कुमार पुत्र मुनेश्वर ने रविवार को साइबर थाने पर तहरीर दी थी। तहरीर में सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के ही अनुज कुमार पुत्र स्व. सर्वेश व एक अन्य व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से ₹80,000 की धोखाधड़ी की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुकदमा धारा 318(4)/319(2) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार को नामजद आरोपी अनुज कुमार के साथ-साथ प्रकाश में आए दूसरे आरोपी शिवम पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम सोनेक थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया।
निरीक्षक वहीद अहमद ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है और आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराध के विरुद्ध एक सख्त संदेश गया है। वहीं आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने बैंक व यूपीआई डिटेल्स साझा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
0 Comments