संवाददाता: राजनीश, लखनऊ
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलवा में नरेगा योजना के तहत बनी सड़क को ट्रैक्टर से जोतने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रमेश रावत ने अपने बेटे सोनू और बिरजेश के साथ मिलकर अजीत के घर से लेकर अपने ट्यूबवेल तक की सड़क को जानबूझकर खराब कर दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़क नरेगा योजना के तहत ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाई गई थी। लेकिन रमेश रावत ने निजी लाभ के लिए उसे ट्रैक्टर से जोतकर खेती योग्य बना दिया, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और नरेगा के कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि जनहित में बने संसाधनों का दुरुपयोग ना हो सके।
0 Comments