Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मां की परी ही निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान

संडीला, हरदोई।
प्यार की आंधी में रिश्ते तार-तार हो गए। संडीला क्षेत्र में लगभग 4 माह पूर्व हुई एक हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस बेटी को मां-बाप ने बड़ी ममता से पाला था, उसी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पिता की जान ले ली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पुत्री और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला थाना संडीला क्षेत्र के ग्राम मीतो का है, जहां की रहने वाली गुड्डी पत्नी साहेबलाल द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उसकी बहन नीरज पुत्री गेन्देलाल और उसके साथी शराफत पुत्र सहमत अली (निवासी ग्राम सोम, थाना संडीला) ने उसकी मां फूलमती के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी मौत हो गई

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और बीएनएस की धारा 103(1) एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

थाना पुलिस ने घटना के चार महीने बाद आरोपियों नीरज और शराफत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शराफत की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई कि नीरज और शराफत के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों अक्सर एक-दूसरे से फोन पर बात करते थे। शराफत का नीरज के घर पर आना-जाना भी था, जिसका मृतका फूलमती विरोध करती थीं।

इसी बात से नाराज़ होकर नीरज और शराफत ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और गेन्देलाल की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

यह घटना समाज और रिश्तों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि जब अपनों पर ही भरोसा न रहे, तो इंसान किस पर विश्वास करे?

Post a Comment

0 Comments