स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर के तत्वावधान में स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय, शाहजहांपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
शिविर की अध्यक्षता एलएडीसीएस चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र ने की। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण एवं जनसंख्या वृद्धि के लाभ-हानि पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय समस्याओं को जन्म देती है, इसलिए इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
एलएडीसीएस असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण व्यक्ति को उसके मूलभूत अधिकारों से वंचित होना पड़ता है और राज्य नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं देने में असमर्थ हो जाता है। उन्होंने संतुलित जनसंख्या की आवश्यकता पर बल दिया।
पीएलवी श्री अनिल कुमार वर्मा ने जनसंख्या से जुड़े मुद्दों की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 18001805235 की जानकारी भी साझा की, ताकि जरूरतमंद लोग नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकें।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जय शंकर ओझा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर का समापन किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक श्री मोहम्मद अफजल ने किया। शिविर में कॉलेज के शिक्षकगण प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीप्ति गंगवार, श्रीमती रंजना खंडेलवाल, श्री अरविंद कुमार, डॉ. प्रेम सागर, श्री सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments