स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित बाढ़ आपदा प्रबंधन पर प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाहजहांपुर ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह बैठक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में एनजीओ व सामाजिक संगठनों की सहभागिता से आयोजित की गई।
शाहजहांपुर से जिलाधिकारी के निर्देश पर रेड क्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बैठक में सहभाग किया। बैठक में एडीएम (वित्त) व आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा जनपद में बाढ़ व आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
बैठक के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आपदा राहत कार्यों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि रेड क्रॉस, जरूरत के अनुसार तंबू, दवाइयां, साफ पानी के लिए क्लोरीन टैबलेट्स, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि उपलब्ध कराएगा।
राज्य स्तर पर आयोजित इस बैठक का उद्देश्य आगामी बाढ़ सीजन में प्रभावी आपदा प्रबंधन और जन सहयोग को सशक्त करना रहा। बैठक में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से अधिकारियों और स्वयंसेवी संगठनों ने ऑनलाइन सहभागिता की।
0 Comments