ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीकेटी थाने में तैनात आरक्षी अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे।
मामला थाना बीकेटी के अंतर्गत आने वाले मामपुर बाना का है, जहां लालता सिंह पुत्र भीकम सिंह के मकान में अनुराग सिंह अपनी पत्नी सौम्या कश्यप के साथ किराए पर रह रहे थे। अनुराग वर्तमान में बीकेटी थाने पर ईगल मोबाइल ड्यूटी में तैनात है।
रविवार को सौम्या द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में उसने बताया कि उसके पति अनुराग सिंह ने दूसरी शादी कर ली है और उसका जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ देर बाद सौम्या ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर सौम्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
0 Comments