ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उस समय हंगामेदार हो गया जब क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधान और अभिभावक समाधान दिवस सभागार में धरने पर बैठ गए। आरोप था कि एसडीएम द्वारा अभद्रता की गई है, जिससे आक्रोशित होकर सभी लोग सभा के बीचों-बीच बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हालात बिगड़ते देख एडीएम खुद पटल से नीचे उतरकर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर की बातचीत के बाद प्रधान और अभिभावकों ने धरना समाप्त किया, जिसके बाद समाधान दिवस की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो सकी। इस प्रदर्शन के चलते करीब आधा घंटा तक जनसुनवाई बाधित रही।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी बात को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और एसडीएम का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति अपमानजनक है। वहीं, एडीएम ने स्थिति को शांतिपूर्वक सुलझाते हुए सभी को विश्वास दिलाया कि उनकी शिकायतों पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता से स्थिति सामान्य बनी रही।
0 Comments