स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 18 जुलाई 2025।
जनपद शाहजहांपुर में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक सुनवाई में 30 पारिवारिक प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान एक दंपति के बीच आपसी मतभेद को सुलझाते हुए उन्हें सुलह के बाद सकुशल विदा किया गया।
यह आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें थाना मिर्जापुर क्षेत्र से संबंधित एक दंपति का मामला विशेष रूप से सामने आया। जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व विवाह के बाद महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर वह पिछले चार माह से मायके में रह रही थी।
पारिवारिक कलह को सुलझाने के उद्देश्य से दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में आमंत्रित किया गया, जहां दोनों पक्षों के बीच संवाद और समझाइश के माध्यम से सुलह कराई गई। दंपति ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का निर्णय लिया और एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि भविष्य में सम्मान और समझदारी के साथ संबंध निभाएंगे।
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव, मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, तथा महिला आरक्षी मोनिका रानी, करुणा, पिंकी व मोनिका कुमारी की सकारात्मक भूमिका से यह समझौता संभव हो सका।
परामर्श केंद्र की यह पहल न सिर्फ टूटते रिश्तों को जोड़ने में सहायक है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने का एक मानवोचित प्रयास भी है। पुलिस की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है क्योंकि इससे परिवारों को एक नई शुरुआत करने का अवसर मिलता है।
0 Comments