संवाददाता: सत्यपाल सिंह
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 28 वर्षीय महिला ने खुद पर डीज़ल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान गेंदरानी (28) पत्नी अजय कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर गेंदरानी घर पर अकेली थी, जबकि उसका पति खेत में काम करने गया था। इसी दौरान उसने अचानक खुद पर डीज़ल डाल लिया और आग के हवाले कर दिया।
महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। किसी तरह लपटों को काबू में कर महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही नगराम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में गमगीन माहौल छा गया है।
▶️ प्रमुख बिंदु:
- नगराम थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव की घटना।
- 28 वर्षीय गेंदरानी ने डीज़ल डालकर खुद को लगाई आग।
- गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान मौत।
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी।
0 Comments