स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन को आकर्षक रूप से सजाया गया तथा भगवान श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चना कर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुवायां, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक लाइन सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहर के अन्य सम्मानित नागरिकों की भी सहभागिता रही।
पूरे आयोजन में भक्ति और उल्लास का विशेष वातावरण रहा। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिनमें पुलिस परिवार के बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की मंगलकामनाएँ एक-दूसरे को दीं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन पर्व जीवन में धर्म, सत्य और कर्तव्यनिष्ठा की राह पर चलने की प्रेरणा देने वाला बताया गया।
0 Comments