स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर के थाना कलान क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से पीली धातु के घंटे चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सौरभ सिंह के रूप में हुई है, जो कस्बा व थाना कलान का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 13 अगस्त 2025 को शिव मंदिर ग्राम सथरा धर्मपुर से पीली धातु के घंटे चोरी किए थे। इस मामले में मंदिर के पुजारी श्री शीशराम ने थाना कलान में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने आरोपी को 15 अगस्त 2025 को दाउदपुर गुंदौरा जाने वाले रास्ते पर बने ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी किए गए पीली धातु के तीन घंटे और एक लाल रंग का स्कूल पिट्ठू बैग बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
0 Comments