ब्यूरो रिपोर्ट — शशांक मिश्रा
काकोरी (लखनऊ)।
काकोरी क्षेत्र के प्यारेपुर मौन्दा गांव में सोमवार रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व पर गांव में उत्सव का माहौल छा गया और श्रद्धालु पूरे मनोयोग से कृष्ण भक्ति में डूबे रहे।
आयोजन में सजाई गई झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान श्रीकृष्ण की माखन-चोरी, रास लीला और बाल लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, भक्ति गीतों और भजनों की गूंज से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया।
मध्यरात्रि को जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का समय हुआ, पूरे पंडाल में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष गूंज उठे। प्रतीक स्वरूप केक काटा गया और भक्तों ने उल्लासपूर्वक जन्म
0 Comments