ब्यूरो रिपोर्ट : अमित गुप्ता
सीतापुर/बिसवां।
नगर के मोहल्ला रायगंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को देखने और उसमें शामिल होने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। मंदिर प्रांगण "हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की" जैसे जयकारों से गूंज उठा।
आयोजन में मुख्य पदाधिकारी रसिक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दीप गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की। ठीक आधी रात जब भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की वेला आई, तो पूरे वातावरण में शंख, घंटा और जयकारों की ध्वनि से माहौल भक्तिमय हो उठा। भगवान के जन्म के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित पंकज शुक्ला ने इस मौके पर बताया कि जन्माष्टमी पर खीरा काटने की परंपरा भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है। आधी रात को खीरे को काटकर उसके बीज निकालना नाभि छेदन (नाल काटने) की प्रतीकात्मक क्रिया मानी जाती है।
भजन-कीर्तन और झांकी दर्शन से देर रात तक श्रद्धालु भाव-विभोर रहे। पूरा मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण भक्ति, उल्लास और आनंद से सराबोर रहा।
0 Comments