Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी थाने पर धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन

 


ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश
काकोरी (लखनऊ)।


काकोरी थाना परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे थाने का वातावरण भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर नजर आया।

प्रभारी निरीक्षक काकोरी सतीश राठौर ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पुलिस-जन के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं एवं अतिथियों के लिए भोजन प्रसाद का विशेष प्रबंध किया गया था।

पूरे आयोजन की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव, मनीष सिंह, अंशुमान सिंह, उस्मान, देवेंद्र लावनिया, गौरव भदौरिया सहित थाना स्टाफ ने बखूबी निभाई। वहीं, क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का भी पुलिसकर्मियों ने आत्मीय स्वागत किया।


कार्यक्रम में झांकी और भजन-कीर्तन ने माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

जन्माष्टमी के इस अवसर पर काकोरी थाना परिसर में भक्ति, उल्लास और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments