स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर, 15 अगस्त 2025: उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
*आजादी का मतलब समझाया*
सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता और स्वच्छंदता दो अलग-अलग शब्द हैं जिनके अर्थ में अंतर है। स्वतंत्रता हमें कार्य करने की आजादी देती है, जबकि स्वच्छंदता में कोई नियंत्रण नहीं होता। उन्होंने कहा कि आजादी का मतलब है परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त होना और अब हमें अपने देशवासियों के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
*सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता की आवश्यकता*
उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी योजनाओं से परिचित नहीं हैं, उनके अंदर जागरूकता पैदा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देशवासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
*कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति*
इस अवसर पर कार्यालय के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें पीटीओ आर पी गौतम, आर आई विकास कुमार यादव, लेखाकार अनूप कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ सहायक सुधीर कुमार हंस, विनीत कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक अनिकेश कुमार, रिंकू गौतम, अमरेन्द्र, अक्षय श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
*कार्यक्रम का संचालन*
कार्यक्रम का संचालन डी.बी.ए. श्याम मुकुंद वर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश की आजादी के लिए उनके बलिदानों को याद किया। सभी ने मिलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
0 Comments