ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। ग्राम हरदोईया लाल नगर, काकोरी में 15 अगस्त 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे और आजादी के जश्न में शामिल हुए।
कार्यक्रम में शारदा प्रताप रावत, दिनेश कुमार रावत, सिया राम रावत, परमेश्वर रावत, बुद्धि लाल कनौजिया, महेश प्रसाद लोधी, प्रभात पुष्कर, रविंद्र गौतम, जेम्स गौतम, श्रीमती दिव्या रावत, बबिता रावत, निर्मला गौतम, मीना गौतम, सुमित्रा गौतम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर है।
0 Comments