Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के अभियोग के एक वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

          श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहांपुर के निर्देशानुसार , श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे रोकथाम अपराध व गिरफ्तारी अपराधी के सघन अभियान के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के अभियोग के एक वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार । 

*संक्षिप्त विवरणः-*

  दिनांक 26.08.2025 को थाना पुवायाँ पर वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 0632/25 धारा 80(2)/85 BNS व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1.सोहन पुत्र बिजलाल(पति) 2.फूलमती पत्नी स्व0 बिजलाल(सास) 3.मोहन पुत्र बिजलाल (जेठ) सर्वनिवासीगण ग्राम सरैया थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी की पुत्री से अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाईकिल की मांग करना तथा मांग पूरी न होने वादी की पुत्री के साथ मानसिक व शारीरिक प्रताडित कर फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था ।

आज दिनांक 27.08.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस की टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 0632/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपीएक्ट थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर कि आपके थाना पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त सोहन पुत्र बिजलाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम सरैया थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर कहीं भागने की फिराक में बंडा पुवायां रोड पर सरैया मोड के पास खड़ा हैं जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर सरैया मोड पर झाडियो के पास से एक बारगी दबिश देकर इस व्यक्ति को पकड़ लिया नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम सोहन पुत्र बिजलाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम सरैया थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर बताया अभियुक्त को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब समय 09.20 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देशों का पालन किया गया । उपरोक्त अभियुक्त को बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

*पंजीकृत अभियोगः-*

मु0अ0सं0 0632/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व ¾ डीपीएक्ट थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर । 

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*

सोहन पुत्र बिजलाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम सरैया थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-*

1. उ0नि0 श्री यतेन्द्रपाल सिंह थाना पुवायाँ जनपद शाहजहांपुर

2. का0 2774 सन्देश कुमार थाना पुवायाँ जनपद शाहजहांपुर

Post a Comment

0 Comments