Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाई-बहन की सांप के डसने से मौत, नीलगांव में पसरा मातम...

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर

सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नीलगांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। जहरीले सांप के डसने से एक ही परिवार के दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई।

रात के सन्नाटे में घुसा काल
नीलगांव निवासी दीपू कनौजिया की 13 वर्षीय बेटी वैष्णवी और 8 वर्षीय बेटा मोनू घर के एक कमरे में तख्त पर सो रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 1 बजे एक जहरीला सांप चुपचाप कमरे में घुस आया और दोनों को डंस लिया। घर के अन्य सदस्य भी सो रहे थे, इसलिए किसी को समय पर कुछ पता नहीं चला।

सुबह टूटी नींद तो छाया मातम
तड़के जब परिजन जागे और बच्चों को अचेत अवस्था में देखा, तो आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

पुलिस ने की कार्रवाई, ग्रामीणों ने की मांग
घटना की सूचना पर अटरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी विधिक कार्रवाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में गांव में सांपों की गतिविधि बढ़ गई है और कई बार वे घरों में घुस आते हैं।

प्रशासन से फॉगिंग और सुरक्षा उपायों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में फॉगिंग कराने और विषैले जीव-जंतुओं से सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की है। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और लोग शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments