ब्यूरो रिपोर्ट (हिमांशु यादव)
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौंदा प्राथमिक विद्यालय में बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तिरंगा फहराकर उपस्थित छात्रों, शिक्षकों व ग्रामीणों को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नारे प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें देश सेवा और समाज सुधार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया गया।
0 Comments