श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायाँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियुक्तों के सत्यापन और अवैध हथियारों के दुरुपयोग व बिक्री रोकने के सघन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर 10/11.09.2025 की रात्रि गस्त के दौरान नाहिल पुवायाँ रोड, झबरिया रोड पर लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और पैंट की बायीं जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नीरज शुक्ला, पुत्र सूरज प्रदास, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी ग्राम नाहिल, थाना पुवाया, जनपद शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया और आगे की विधिक कार्यवाही हेतु थाना पुवायाँ लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
बरामदगी का विवरण:
आपराधिक इतिहास का विवरण:
गिरफ्तारी का समय व स्थान:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
0 Comments