Hot Posts

6/recent/ticker-posts

10वें आयुर्वेद दिवस को लेकर हुई तैयारी बैठक


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिंसिनवार (आईएएस) की अध्यक्षता में 10वें आयुर्वेद दिवस के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सिराज अहमद अंसारी, डॉ. विजय जौहरी (सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी), डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी (योग विज्ञान संस्थान), डॉ. के.डी. सिंह (अध्यक्ष, नीमा) और डॉ. सुनील मिश्रा (सचिव, नीमा) सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्णय लिया गया कि 10वां आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर 2025 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम, शाहजहांपुर में भव्य रूप से मनाया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर आयुर्वेद प्रदर्शनी, चिकित्सा एवं योग शिविर, आईईसी (IEC) सामग्री वितरण और औषधीय पौधों का वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग आयुर्वेद और योग के महत्व को समझ सकें।

बैठक में सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी बनाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments