शाहजहाँपुर, 22 सितम्बर 2025
ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वावलम्बन के अवसर प्रदान करने के लिए कृषि प्रशिक्षण स्वावलम्बन (एग्रीविजन) योजना के अंतर्गत शाहजहाँपुर जनपद के 13 अभ्यर्थियों को स्वायत्तशासी प्रशिक्षण संस्थान, नियामतपुर में 08 सितम्बर से 22 सितम्बर 2025 तक प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने 14 अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल युवाओं को कृषि क्षेत्र में स्वावलम्बन और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments