शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध रोकथाम अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने छिनैती के मुकदमे में वांछित अभियुक्त ओम गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता (उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी चमकनी करबला, थाना सदर बाजार) को पकड़ लिया।
वादी की तहरीर के अनुसार दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीना, पीछा करने पर हाथ में पहने धातु के कड़े से हमला कर घायल कर दिया। मुकदमा संख्या 410/25 धारा 304(2)/109/351(3) बीएनएस पंजीकृत था, जिसमें अब धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है।
अभियुक्त ओम गुप्ता के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना कोतवाली, थाना रामचन्द्र मिशन व थाना सदर बाजार में चोरी और मारपीट के मामले शामिल हैं।
शेष वांछित अभियुक्त सुमित पुत्र राजेश (निवासी खिरनीबाग, थाना सदर बाजार) की तलाश में दबिश दी जा रही है।
0 Comments