स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 26 सितंबर 2025
आज दिनांक 26.09.2025 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं परिवहन विभाग के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में एआरटीओ शाहजहाँपुर एवं प्रभारी यातायात शाहजहाँपुर ने संयुक्त अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान:
- 2 एम्बुलेंस सीज की गई क्योंकि उनकी फिटनेस प्रमाण पत्र मान्य नहीं थी।
- 2 एम्बुलेंस पर चालान जारी किया गया।
- रात्रि में हथौड़ा चौराहा पर चेकिंग के दौरान, एक ईको वाहन में 4 लोग छत पर बैठकर यात्रा कर रहे थे। चालक शराब के नशे में पाया गया, वाहन सीज किया गया।
- अभियान के दौरान 100 वाहनों के चालान किए गए।
- जिन वाहनों में प्रेशर हॉर्न या ब्लैक फिल्म लगी थी, उन पर भी कार्यवाही की गई।
शाहजहाँपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वाहन चलाते समय सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0 Comments