Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: व्यवसायिक वाहनों के पंजीकरण के लिए नई सिरीज UP27DT हुई प्रारंभ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 23 सितंबर 2025
उप-सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहांपुर ने व्यवसायिक (Commercial) वाहनों के पंजीयन के लिए नई सिरीज UP27DT प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश इस आधार पर आया है कि मौजूदा सिरीज UP27CT दिनांक 23.09.2025 को समाप्त हो रही है।

सभी संबंधित अधिकारियों और कार्यालय कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नई सिरीज के महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस सिरीज को वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाए

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), शाहजहांपुर ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रतिलिपियाँ अपर परिवहन आयुक्त (आईटी), उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) बरेली, सम्भागीय परिवहन अधिकारी बरेली, संबंधित पटल सहायक, डीबीए, जिला सूचना अधिकारी एवं नोटिस बोर्ड/गार्ड फाइल को भेजी गई हैं।

इस निर्णय से व्यवसायिक वाहनों के पंजीयन की प्रक्रिया और पारदर्शिता में सुधार की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments