Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम ने सेवा पखवाड़ा-2025 प्रदर्शनी का किया निरीक्षण, जनजागरूकता पर दिया जोर



 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर,  सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने आज राजकीय इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण किया। यह प्रदर्शनी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चल रही है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर वर्तमान तक के जीवन से जुड़े विविध आयामों के साथ-साथ न्यू इंडिया@2047 और प्रदेश सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छायाचित्रों और फ्लेक्स बोर्डों का अवलोकन किया और कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।


उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को प्रदर्शनी का भ्रमण कराया जाए, ताकि वे देश के विकास और सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments