शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025। थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली, जब जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में वांछित दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार की टीम ने यह कार्रवाई की।
29 सितम्बर को दयाल रेस्टोरेंट, निकट रेलवे स्टेशन में खाना खाते समय पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने वादी से गाली-गलौज की। मना करने पर शानू उर्फ शहनवाज ने साहिल के इशारे पर वादी पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वादी के दाहिने हाथ में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में थाना सदर बाजार में मुकदमा संख्या 585/2025 धारा 352/109(1) बीएनएस दर्ज किया गया।
दोनों आरोपी—
को आज 29/09/2025 को शाम 4:58 बजे मोहल्ला एमनजई, जलालनगर स्थित छोटे रेलवे स्टेशन के पास कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे:
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
0 Comments