स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 20 सितंबर 2025।
निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चयनित 20 मुख्य सेविकाओं की जनपद शाहजहांपुर में तैनाती की गई है। इसके अनुक्रम में सभी मुख्य सेविकाओं ने अपना प्रथम योगदान प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वीसी कक्ष में नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं को विभिन्न विकास खंडों में तैनाती आदेश सौंपे और कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेविकाएं तुरंत अपने तैनाती क्षेत्र में पहुंचकर कार्य प्रारंभ करें और आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि सभी केंद्र समय से खुलें, बच्चों की उपस्थिति दर्ज हो और पात्र बच्चों को समय पर पोषाहार उपलब्ध हो।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मिर्जापुर, कलान एवं जलालाबाद में तैनात सेविकाओं को मेहनत और लगन से कार्य कर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “एक माह की अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य कर सिस्टम में सुधार लाएं और आवश्यकता अथवा सुझाव प्रशासन को बताएं।”
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी सेविकाएं अपने कार्य के दौरान शिष्ट भाषा और अच्छे व्यवहार का प्रयोग करें तथा सभी कार्य नियमानुसार संपादित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार रस्तोगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments