स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को रात 8 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम, मोहल्ला अला, शाहजहांपुर में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
देश के ख्यातिप्राप्त कवियों का काव्यपाठ
इस अवसर पर देशभर के प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। मंच पर काव्यपाठ करने वाले प्रमुख कवि होंगे—
- अनिल अग्रवंशी
- मोनिका देहरादूनी
- अर्जुन सिसोदिया
- डॉ. आदित्य जैन
कार्यक्रम में वीर रस, हास्य-व्यंग्य और श्रृंगार रस की प्रस्तुतियाँ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
आयोजन का उद्देश्य
समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन का उद्देश्य समाज को जागरूक करना, राष्ट्रीय एकता का संदेश देना और महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि समारोह के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को भी मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन समिति
कार्यक्रम का आयोजन श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह समिति, शाहजहांपुर द्वारा किया जा रहा है। इसमें अशोक अग्रवाल, हिरेश अग्रवाल, एस. जी. जी. अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, सुरेश चंद्र सिंघल, रवि गोयल और अशोक अग्रवाल सहित कई समाजसेवियों का सहयोग रहेगा।
समिति ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन की जयंती को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
0 Comments