लखनऊ।
काकोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस (संख्या- UP78 LN 1340) बेता नाला पुल, टिकैतगंज के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और दमकल विभाग व एंबुलेंस की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
इस हादसे में अब तक पाँच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में बाबू राम (पीलीभीत), नरदेव (मथुरा), संजीव (बदायूँ), दिलशाद (काकोरी, लखनऊ) और एक अज्ञात शामिल था, जिसकी पहचान बाद में जगदीश पुत्र नत्थू लाल, जनपद पीलीभीत के रूप में हुई।
वहीं 19 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें लखनऊ, हरदोई, रायबरेली और सीतापुर जनपदों के यात्री शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।

0 Comments